चीन में डॉक्टरों ने पहली बार की मरीज़ों की सैटेलाइट आधारित रोबोटिक सर्जरी

चीन में डॉक्टरों की टीम ने 2 मरीज़ों की सफलतापूर्वक सैटेलाइट-आधारित रोबोटिक सर्जरी की है। इसके लिए टीम ने Apstar-6D सैटेलाइट का उपयोग करके एक क्रॉस-रीजनल लिंक स्थापित किया। रिपोर्ट के अनुसार, यह तकनीक 5जी के ज़रिए एक एकल सर्जिकल रोबोट की सर्विस रेडियस को 5,000 किलोमीटर से बढ़ाकर 1,50,000 किलोमीटर तक कर देती है।

Load More