चीन में पालतू कुत्तों के लिए बनाया जा रहा खास जिम, वॉक से लेकर कर सकेंगे तैराकी

चीन के शंघाई में पालतू कुत्तों के लिए एक खास तरह का जिम 'गोगोजिम' बनाया जा रहा है जिसमें वे वॉक से लेकर तैराकी कर सकेंगे। सिंगापुर का स्वास्थ्य सेवा ब्रैंड 'हील पेटकेयर' इस जिम को तैयार करवा रहा है। जिम में 4 कमरे होंगे जिनमें फिटनेस सेंटर, स्पा सेंटर, मालिश वाला कमरा और जानवरों के सामान की दुकान होगी।

Load More