चीन में मिला 168 टन सोने का भंडार

चीनी सरकार के मुताबिक, गान्सु प्रांत, इनर मंगोलिया और हेइलोंगजियांग प्रांत में कुल 168 टन सोने का भंडार मिला है। इसमें सबसे अधिक (102.4 टन) सोना गान्सु में मिला है जिसे सुपर-लार्ज डिपॉज़िट के रूप में वर्गीकृत किया गया है। स्वर्ण भंडार के मामले में चीन 2,264.32 टन सोने के साथ छठे स्थान पर है।

Load More