चीन में व्यस्त सड़क पर ट्रैफिक कंट्रोल करते रोबोट का वीडियो हुआ वायरल

शंघाई (चीन) में एक व्यस्त सड़क पर ट्रैफिक कंट्रोल करते ह्यूमनोइड रोबोट का वीडियो ऑनलाइन वायरल हो रहा है। वीडियो में सफेद हेलमेट पहने रोबोट वाहन चालकों समेत राहगीरों को रुकने व चलने का 'वॉइस' कमांड देता दिखा। शंघाई पब्लिक सिक्योरिटी ब्यूरो के ट्रैफिक मैनेजमेंट विभाग ने बताया कि रोबोट का नाम 'शाओ हो' है जिसका मतलब 'लिटल टाइगर' है।

Load More