चीन में शुरू हुई 'गोल्ड एटीएम' सुविधा, मिनटों में ज्वेलरी को कैश में बदल सकते हैं लोग

शंघाई (चीन) में कथित रूप से दुनिया का पहला 'गोल्ड एटीएम' स्थापित किया गया है जो लोगों को अपनी सोने की ज्वेलरी बेचकर तुरंत कैश लेने की सुविधा देता है। यह गोल्ड एटीएम ज्वेलरी को तौलकर, उसकी गुणवत्ता जांचकर और मूल्य तय करके कैश देती है। इस मशीन का मकसद सोने को रीसायकल कर बाज़ार में दोबारा लाना है।

Load More