चीन से अमेरिका पार्ट्स भेजेगी टेस्ला, साइबरकैब व सेमी ट्रक का बढ़ाएगी उत्पादन

रिपोर्ट्स के मुताबिक, टेस्ला इस महीने के अंत से चीन से अमेरिका में साइबरकैब और सेमी ट्रकों के उत्पादन के लिए कलपुर्ज़े भेजना शुरू करेगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ को लेकर समझौता होने के बाद टेस्ला ने आयात रणनीति में बदलाव किया है। टेस्ला का लक्ष्य अक्टूबर में 2 मॉडल्स का ट्रायल उत्पादन करना है।

Load More