चीन से मेक्सिको जा रहे जहाज़ में अलास्का के पास लगी आग, जल रही हैं 3000 गाड़ियां

चीन से वाहन लेकर मेक्सिको जा रहे एक मालवाहक जहाज़ में अलास्का के तट के पास आग लगने की घटना सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जहाज़ में लोड 800 इलेक्ट्रिक वाहन समेत करीब 3000 गाड़ियां 4 दिनों से जल रही हैं। वहीं, अमेरिकी तटरक्षक बल ने मदद करते हुए चालक दल को जहाज़ से सुरक्षित बाहर निकाल लिया है।

Load More