चिप्स और सेमीकंडक्टर पर नए टैरिफ लगाएंगे डॉनल्ड ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने एलान किया है कि अगले एक सप्ताह में सेमीकंडक्टर्स और चिप्स के आयात पर नए टैरिफ लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा, "सेमीकंडक्टर और चिप्स के लिए एक अलग कैटेगरी में टैरिफ लाने वाले हैं...हम चाहते हैं...ये अमेरिका में बनें।" गौरतलब है कि टीएसएमसी, सैमसंग, इंटेल, माइक्रोन जैसी कंपनियों के लिए यह नीति अहम हो सकती है।