चोरों ने 6 महीनों में क्रिप्टोकरेंसी से $2.17 अरब पर किया हाथ साफ
ब्लॉकचेन ऐनालिटिक्स फर्म 'चेनालिसिस' की रिपोर्ट के मुताबिक, 2025 की पहली छमाही में क्रिप्टोकरेंसी की चोरी का आंकड़ा $2.17 अरब (लगभग ₹18,100 करोड़) को पार कर गया है। बकौल रिपोर्ट, 2025 में अब तक चोरी की गई क्रिप्टो की वैल्यू पूरे 2024 की तुलना में अधिक है। इसमें सबसे ज़्यादा बायबिट से की गई $1.5 अरब की चोरी है।