चोरी हुए मोबाइल फोन को ना चलाने लायक ना बेचने लायक छोड़ेगा एंड्रॉयड 16
गूगल ने बताया है कि आगामी एंड्रॉयड 16 अपडेट चोरों को चोरी किए गए मोबाइल फोन को ना तो चलाने लायक छोड़ेगा और ना ही बेचने लायक। हाइटेक फैक्ट्री रिसेट प्रोटेक्शन (एफआरपी) फीचर किसी भी सेटअप विज़ार्ड बायपास का पता चलने पर सेकेंड फैक्ट्री रिसेट की मांग करेगा और फोन अनलॉक करने के लिए असली ओनर की डिटेल देनी होंगी।