चारधाम की हेलीकॉप्टर सेवा व ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर हो रही है ठगी, सरकार ने किया अलर्ट
केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र ने लोगों से धार्मिक यात्राओं की ऑनलाइन बुकिंग, होटल व टैक्सी बुकिंग, चारधाम यात्रा, धार्मिक टूर पैकेज व केदारनाथ हेलिकॉप्टर बुकिंग के नाम पर हो रही धोखाधड़ी को लेकर अलर्ट जारी किया है। ठग नकली वेबसाइट, सोशल मीडिया पेज, फेसबुक और गूगल पर विज्ञापन देकर लोगों को फंसा रहे हैं।