चावल के भूसे से इकोफ्रेंडली टेबलवेयर बनाते हैं सूरी ब्रदर्स, प्रकृति के लिए है वरदान
‘कुदरत’ स्टार्टअप के संस्थापक ऋषभ और रोहन सूरी Agricultural Waste जैसे चावल की भूसी से बायोडिग्रेडेबल टेबलवेयर बना रहे हैं। यह इकोफ्रेंडली लाइफ स्टाइल को बढ़ावा देता है, प्रदूषण को कम करता है और जानवरों के लिए सुरक्षित है। उनके उत्पाद भारत के साथ अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा तक पहुंच चुके हैं और सालाना ₹3 करोड़ का टर्नओवर है।