'चक दे..' का '70 मिनट' वाला मोनोलॉग शाहरुख ने एक टेक में शूट किया था: फिल्म की ऐक्ट्रेस विद्या

'चक दे इंडिया' की ऐक्ट्रेस विद्या मालवडे ने 'इंडिया टुडे' को बताया है कि फिल्म का '70 मिनट' वाला मोनोलॉग ऐक्टर शाहरुख खान ने एक टेक में शूट किया था। अभिनेत्री ने कहा, "मुझे अब भी वो पल याद है जब सीन शूट हुआ था। शाहरुख बहुत शानदार अभिनेता हैं।" गौरतलब है कि फिल्म 2007 में रिलीज़ हुई थी।

Load More