चटक पीले रंग की जीभ वाले कनाडा के 12-वर्षीय बच्चे में दुर्लभ ऑटोइम्यून डिसऑर्डर का पता चला

कनाडा में चटक पीले रंग की जीभ वाले 12-वर्षीय बच्चे में दुर्लभ ऑटोइम्यून डिसऑर्डर 'कोल्ड अग्लूटनेन डिज़ीज़' का पता चला है। इस दुर्लभ डिसऑर्डर में व्यक्ति का इम्यून सिस्टम खुद के शरीर पर हमला कर अपनी ही रेड ब्लड सेल्स को खत्म करने लगता है। डॉक्टरों को आशंका है कि बच्चे को यह बीमारी एप्सटाइन-बार के संक्रमण के कारण हुई।

Load More