चपरासी ने यूपी में सांसद को 39 सेकेंड में दीं 27 गालियां, ऑडियो वायरल होने पर हुआ सस्पेंड

मिश्रिख (यूपी) के सांसद अशोक रावत को 39 सेकंड में 27 गालियां देने वाले कानपुर के एक प्राथमिक विद्यालय के चपरासी को गालियों का ऑडियो वायरल होने पर सस्पेंड कर दिया गया है। चपरासी ने सांसद के अलावा उनके प्रतिनिधि समेत कई नेताओं के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था। पुलिस ने चपरासी की तलाश शुरू कर दी है।

Load More