चर्चित शिक्षक खान सर ने की चीन के एजुकेशन मॉडल की तारीफ, भारत से की तुलना

चर्चित कोचिंग शिक्षक खान सर ने एक पॉडकास्ट में चीन के एजुकेशन मॉडल की तारीफ की है। उन्होंने कहा, "वहां कोचिंग वगैरह नहीं है। वहां वन नेशन वन एजुकेशन सिस्टम है। हम लोगों की क्या ज़रूरत है? स्कूल ने अच्छा नहीं पढ़ाया इसलिए बच्चे हम कोचिंग वालों के पास आते हैं। भारत में अमीर-गरीब की पढ़ाई अलग-अलग है।"

Load More