चश्में मे लगे कैमरे से अयोध्या के राम मंदिर की फोटो खींच रहा था युवक, हिरासत में लिया गया

अयोध्या (यूपी) के राम मंदिर परिसर में एक युवक अपने चश्में में लगे खूफिया कैमरे से तस्वीर खींचते हुए पकड़ा गया है। एसपी (सुरक्षा) बलरामाचारी दुबे के मुताबिक, "युवक को हिरासत में लिया गया। अभी तक पूछताछ में उसका कोई आपराधिक इतिहास नहीं मिला है।" युवक बड़ोदरा (गुजरात) का व्यापारी है और चश्मे की कीमत ₹50,000 बताई जा रही है।

Load More