चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड RJ महवश से पैपराज़ी ने पूछा- भाई कैसे हैं; उनका रिऐक्शन हुआ वायरल
क्रिकेटर युज़वेंद्र चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महवश शुक्रवार को अंधेरी (मुंबई) में एक बिल्डिंग में लिफ्ट का इंतज़ार कर रही थीं इस दौरान पैपराज़ी ने उनसे पूछा, "‘भाई कैसे हैं? आपके दोस्त।" दरअसल, वे चहल का ज़िक्र कर रहे थे और यह सवाल सुनकर महवश ब्लश करने लगीं। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।