चहल ने 'क्या महत्वकांक्षी होने से रिश्ते में परेशानी होती है?' सवाल का दिया जवाब

स्पिनर युजवेंद्र चहल ने ऐक्ट्रेस-डांसर धनश्री वर्मा से तलाक पर बातचीत के दौरान 'महत्वकांक्षी होने से रिश्ते में परेशानी होती है?' सवाल का जवाब दिया है। उन्होंने कहा, "2 महत्वाकांक्षी लोग साथ रह सकते हैं...लेकिन पार्टनर के तौर पर एक-दूसरे को सपोर्ट करना चाहिए...किसी के साथ रिलेशनशिप में आने पर ज़रूरी नहीं कि आप सब छोड़ दो...आपके भी सपने हैं।"

Load More