चार्जर के बिना भेजे गए सैकड़ों आईफोन ब्राज़ील में स्टोर से किए गए ज़ब्त: रिपोर्ट्स

रिपोर्ट्स के अनुसार, एप्पल द्वारा चार्जर के बिना भेजे गए सैकड़ों आईफोन ब्राज़ील में स्टोर से ज़ब्त कर लिए गए हैं। इससे पहले ब्राज़ील के कानून मंत्रालय ने एप्पल पर 12.275 मिलियन ब्राज़ीलियाई रियाल (लगभग ₹19 करोड़) का जुर्माना लगाते हुए चार्जर के बिना आने वाले आईफोन 12 और नए मॉडल्स की बिक्री रोकने का आदेश दिया था।

Load More