चीन द्वारा कब्ज़ाई गई हमारी सरज़मीं को मोदी सरकार कब और कैसे वापस लेगी?: सोनिया
कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने कहा है, "चीनी सेना द्वारा गुस्ताखी करके लद्दाख में कब्ज़ाई गई हमारी सरज़मी को मोदी सरकार कब और कैसे वापस लेगी?" उन्होंने कहा, "क्या गलवान व पेंगोंग सो में नए निर्माण व बंकर बनाकर हमारी भूभाग्य अखंडता का उल्लंघन किया जा रहा है?" बकौल सोनिया, सरकार भारतीय सेना को पूरा सहयोग, समर्थन और ताकत दे।