चीनी शख्स ने ऑफिस पार्टी में ₹2 लाख जीतने के लिए 10 मिनट में पी 1 लीटर शराब, हुई मौत
शेन्ज़ेन (चीन) में जुलाई में एक ऑफिस पार्टी में ₹2 लाख से अधिक की प्राइज़ मनी जीतने के लिए एक शख्स ने 10 मिनट में 1 लीटर शराब पी ली जिसके बाद उसकी मौत हो गई। अस्पताल द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक, शख्स को गंभीर अल्कोहल पॉइज़निंग, ऐस्पिरेशन निमोनिया, सफोकेशन होने के साथ-साथ कार्डियक अरेस्ट हुआ था।