छंटनी के एलान के बाद आज TCS ने 15 मिनट में गंवाए ₹6550 cr, 2 दिन में ₹27000 cr का नुकसान

टीसीएस का बाज़ार पूंजीकरण मंगलवार को बाज़ार खुलने के 15 मिनट के भीतर ₹6,550 करोड़ घट गया जबकि सोमवार को इसका वैल्यूएशन ₹20,000 करोड़ कम हुआ था। दरअसल, टीसीएस ने 12000 लोगों की छंटनी का एलान किया है जिसके बाद से कंपनी के शेयर टूटते जा रहे हैं। टीसीएस का बाज़ार पूंजीकरण ₹11.07 लाख करोड़ हो गया है।

Load More