छात्रा ने अखिलेश यादव का ऑफर ठुकराते हुए उन्हें बताया 'बुरा'; सपा अध्यक्ष ने दी प्रतिक्रिया

गोरखपुर (यूपी) में फीस माफी को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने वाली छात्रा पंखुड़ी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के ऑफर को ठुकराते हुए उन्हें 'बुरा' बताया है। पंखुड़ी ने कहा, "उनसे (अखिलेश) मदद नहीं लेनी है।" इस पर अखिलेश ने कहा, "यह निंदनीय कृत्य है...पहले तो (बीजेपी ने) बच्ची को फीस माफी के लिए दर-दर भटकाया...फिर मनचाहा कहलवाया।"

Load More