छुपकर मां के कपड़े पहनती थी, खुद से कहती थी- मैं लड़की हूं: जेंडर बदलवाने वालीं अनाया बांगड़

पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय बांगड़ की ट्रांस बेटी अनाया बांगड़ ने बताया है कि जब वह 8-9 साल की थीं, तब छुपकर अपनी मां की अलमारी से कपड़े निकालकर पहनती थी। उन्होंने कहा, "खुद को शीशे में देखकर कहती थी- 'मैं एक लड़की हूं, मैं लड़की बनना चाहती हूं।" गौरतलब है, वह सेक्स चेंज करवाकर आर्यन से अनाया बनी थीं।

Load More