छंटनी की कोई योजना नहीं लेकिन भर्तियों पर लगाई जाएगी रोक: लिंक्डइन के सीईओ
लिंक्डइन के सीईओ रायन रोज़लैंस्की ने कहा है कि उनकी छंटनी करने की कोई योजना नहीं है लेकिन जल्द ही कंपनी के कुछ हिस्सों में भर्तियों पर रोक लगाई जाएगी। इससे पहले फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा ने कहा था कि वह दुनियाभर में 11,000 कर्मचारियों की छंटनी कर रही है। बकौल रोज़लैंस्की, छंटनी के साथ अपनी समस्याएं होती हैं।