छंटनी वाले दिन ₹1 लाख के सूट फिट कराने वाले स्टाफ को डॉयचे बैंक सीईओ ने लगाई डांट
डॉयचे बैंक सीईओ क्रिश्चियन सिविंग ने बताया है कि उन्होंने हज़ारों कर्मचारियों को निकाले जाने वाले दिन सूट फिटिंग कराने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को डांटा था। दरअसल, सूट बैग लिए दो दर्ज़ी बैंक परिसर से निकलते देखे गए थे। कम-से-कम ₹1 लाख की कीमत वाले ये सूट उन सीनियर मैनेजरों के थे जिनपर छंटनी का असर नहीं पड़ा था।