छठे नंबर पर रही पाक नेटबॉल टीम को शहबाज़ शरीफ ने बता दिया चैंपियन, जमकर हुए ट्रोल

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ ने एशियन यूथ गर्ल्स नेटबॉल चैंपियनशिप 2025 की 'जीत' पर देश की टीम को बधाई दी लेकिन पाकिस्तान के टूर्नामेंट में छठे स्थान पर रहने पर उन्हें X पर जमकर ट्रोल किया गया है। यह टूर्नामेंट सिंगापुर ने जीता जबकि मलेशिया दूसरे स्थान पर रहा और श्रीलंका तीसरे स्थान पर रहा।

Load More