छत्तीसगढ़ में तेज़ आंधी के दौरान चलती कार पर गिरा पेड़, 1 की मौत व 2 गंभीर रूप से घायल
जशपुर (छत्तीसगढ़) के मछुआटली में आंधी-तूफान से चलती कार पर पेड़ गिरने से कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग इस दुर्घटना में घायल हो गए हैं। दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गौरतलब है कि तीनों कार से एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होकर रांची लौट रहे थे।