छत्तीसगढ़ में चलते-चलते थककर रेलवे पटरी पर सो गए 2 युवक, मालगाड़ी से कटकर हुई मौत

बालोद (छत्तीसगढ़) में चलते-चलते थककर रेलवे पटरी पर सो रहे 2 युवकों की मालगाड़ी से कटकर मौत हो गई जबकि 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पुलिस ने बताया कि चारों युवकों का एक साथी पटरी पर बैठा हुआ था और मालगाड़ी आने पर उसने सभी को जगाया। इस दौरान हड़बड़ी में जागे युवक भागने लगे थे।

Load More