छत पर कितने सोलर पैनल लगाने पर 24 घंटे चलेगा 1.5 टन वाला AC?
1.5 टन वाला एसी 24 घंटे में औसतन करीब 35 यूनिट बिजली की खपत करता है। वहीं, 1kW पावर वाला सोलर पैनल दिन भर में करीब 5 यूनिट तक बिजली जेनरेट कर सकता है। ऐसे में 35 यूनिट बिजली जेनरेट करने के लिए 7kW पावर के सोलर पैनल की आवश्यकता होगी और जिसके लिए 7-8 सोलर पैनल की जरूरत होगी।