छत पर सो रही महिला को जबड़े में दबोचकर नीचे कूदा तेंदुआ, बेटी को बचाने के लिए गंवाई जान

बहराइच (यूपी) में शनिवार देर रात छत पर सो रही एक महिला पर तेंदुए ने हमला कर दिया और उसे जबड़े में दबोचकर नीचे कूद गया। मृतक की बेटी ने कहा, "मैं मां संग सो रही थी…तेंदुआ मुझ पर हमला करने वाला था...लेकिन मां मुझे बचाने के लिए तेंदुए के आगे आ गईं…मेरे सामने ही तेंदुए ने उन्हें मार डाला।"

Load More