छात्रा की जलाए जाने से मौत के बाद झारखंड के दुमका में मिला महिला का अधजला शव

दुमका (झारखंड) में बुधवार को एक गांव के पास एक महिला का अधजला शव बरामद हुआ। बकौल पुलिस, अधिक जले होने के चलते शव की पहचान नहीं हो पाई और जांच जारी है। इससे पहले, शाहरुख नामक युवक ने प्रेम प्रस्ताव ठुकराने पर दुमका में अंकिता नामक छात्रा को आग के हवाले कर दिया था जिससे उसकी मौत हो गई।

Load More