छींक रोकने की कोशिश करने के चलते शख्स की श्वास नली में हुआ 2 मिलीमीटर का छेद

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक शख्स द्वारा छींक रोकने की कोशिश करने के चलते उसकी श्वास नली में 2 मिलीमीटर का छेद हो गया। विशेषज्ञों का मानना ​​है कि यह इस तरह की इंजरी का दुनिया का पहला मामला है। बकौल डॉक्टर्स, पीड़ित को सर्जरी की ज़रूरत नहीं लेकिन उसे पेन किलर देकर 2 दिनों तक निगरानी में रखा गया था।

Load More