ज़िंदगी में इससे बेहतर कभी महसूस नहीं किया: 'ट्रंप डेड' के वायरल ट्रेंड पर ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के कई दिनों तक सार्वजनिक तौर पर नहीं दिखने पर सोशल मीडिया पर 'ट्रंप डेड' ट्रेंड कर रहा था। इसपर एक यूज़र ने कहा, "पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन कई-कई दिन सार्वजनिक तौर पर नहीं दिखते थे लेकिन मीडिया उन्हें 'शार्प' कहता था...यह दोहरा मापदंड है।" ट्रंप ने कहा, "ज़िंदगी में इससे बेहतर कभी महसूस नहीं किया।"