जांच के बीच जेपी मॉर्गन ने घटाया इंडसइंड बैंक का टारगेट प्राइस, लगाया 50% टूटने का अनुमान
ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन ने इंडसइंड बैंक पर चल रही नियामक जांच के बीच उसके शेयर का टारगेट प्राइस ₹1100 से 50% घटाकर ₹550 कर दिया है। वहीं, फर्म ने बैंक की रेटिंग को 'न्यूट्रल' से डाउनग्रेड कर 'अंडरवेट' किया है। गौरतलब है कि यह टारगेट प्राइस इंडसइंड बैंक के बुधवार के क्लोज़िंग प्राइस से करीब 32% कम है।