ज़्यादा होशियार मत बनो: ऑफिस टाइमिंग और स्टाइपेंड के बारे में पूछने पर छात्र से CA फर्म

सीए के एक स्टूडेंट ने रेडिट पर दावा किया है कि फरीदाबाद की एक सीए फर्म ने ऑफिस टाइमिंग और स्टाइपेंड के बारे में पूछने पर उसे आर्टिकलशिप देने से मना कर दिया। उसने चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। इसमें दूसरी ओर से जवाब में लिखा गया है, "आप मत आइए। ज़्यादा होशियार बनने की ज़रूरत नहीं है।"

Load More