जॉइंट होम लोन लेने के क्या-क्या फायदे हो सकते हैं?

'मनी कंट्रोल' की रिपोर्ट के अनुसार, जॉइंट होम लोन लेने से कई फायदे मिलते हैं। इनमें दो लोगों की इनकम जुड़ने से बड़ा लोन आसानी से मिलने की संभावना होना, ईएमआई का बोझ बंट जाना और टैक्स की बचत दोगुनी तक होने जैसे फायदे शामिल हैं। वहीं, अगर महिला को-अप्लीकेंट हो तो ब्याज में और भी छूट मिल सकती है।

Load More