ज़करबर्ग ने टॉप एआई टैलेंट को ईमेल भेजकर दिए ₹860 करोड़ तक के जॉब ऑफर: रिपोर्ट
रिपोर्ट के मुताबिक, मेटा के सीईओ मार्क ज़करबर्ग व्यक्तिगत रूप से सैकड़ों रिसर्चर्स, साइंटिस्ट्स, इंफ्रास्ट्रक्चर इंजीनियर्स और प्रोडक्ट एक्सपर्ट्स को ईमेल भेजकर जॉब ऑफर की पेशकश कर रहे हैं। ज़करबर्ग ने कुछ लोगों को $100 मिलियन (करीब ₹860 करोड़) तक के ऑफर भी दिए हैं। बकौल रिपोर्ट, उन्होंने ओपनएआई के को-फाउंडर जॉन शुलमैन को भी रिक्रूट करने की कोशिश की।