जीजा ने वीडियो कॉल कर दिखाई 25 वर्षीय बहन की लटकी हुई लाश: झारखंड का शख्स
देवघर (झारखंड) में 25-वर्षीय महिला की हत्या के आरोप में उसके पति को गिरफ्तार किया गया है। महिला के भाई ने कहा कि जीजा ने उसे वीडियो कॉल कर बहन की फंदे से लटकी लाश दिखाई थी। वहीं, आरोपी ने कहा कि झगड़े के बाद वह घर के बाहर सोने चला गया था और रात में पत्नी ने आत्महत्या की।