जेडीयू सांसद देवेश ठाकुर ने अपने बयान 'यादवों व मुसलमानों का काम नहीं करूंगा' पर दी सफाई
सीतामढ़ी (बिहार) से जेडीयू के नवनिर्वाचित सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने अपने बयान 'यादवों व मुसलमानों का काम नहीं करूंगा' को लेकर बुधवार को कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से प्रचारित किया गया था। उन्होंने कहा, "मैंने हमेशा जातिवाद से ऊपर उठकर काम किया है और भविष्य में भी करूंगा।" बकौल ठाकुर, वह पूरी तरह से धर्मनिरपेक्ष हैं।