जानें कौन हैं टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा कैच पकड़ने वाले टॉप 5 फील्डर?
टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाड़ी जो रूट ने सबसे ज़्यादा 210 (154*) कैच पकड़े हैं। इसके साथ उन्होंने पूर्व भारतीय खिलाड़ी राहुल द्रविड़ 210 (164) की बराबरी कर ली है। इस सूची में 205 कैचों के साथ महेला जयवर्धने तीसरे स्थान पर हैं। 200 कैचों के साथ स्टीव स्मिथ और जैक कैलिस क्रमश: चौथे व पांचवे नंबर पर हैं।