जानिए जमीन, समंदर व आसमान में भारत-पाक में किसका पलड़ा भारी?
भारत ने पाक आतंकी ठिकानों पर स्ट्राइक कर अपनी ताकत दिखाई है। भारत के पास 14.6 लाख एक्टिव सैनिक हैं और 11.5 लाख रिजर्व में। पाकिस्तान के पास 6.54 लाख एक्टिव सैनिक हैं और 5 लाख अर्धसैनिक बल के जवान हैं। भारत के पास 2 एयरक्राफ्ट कैरियर और 5,200+ किमी रेंज वाली मिसाइलें हैं। पाकिस्तान इससे काफी पीछे है।