जानिए भारत में कब लॉन्च होगी एलन मस्क की स्टारलिंक की सैटेलाइट इंटरनेट सेवा?
भारत में स्टारलिंक की सैटेलाइट इंटरनेट सेवा अगस्त या सितंबर 2025 तक शुरू हो सकती है। सरकार से GMPCS लाइसेंस मिल चुका है, अब केवल IN-SPACe की अंतिम मंजूरी बाकी है। यह सेवा खासकर ग्रामीण और दूरदराज क्षेत्रों में High-Speed, Low-Latency Internet प्रदान करेगी, जिससे डिजिटल इंडिया मिशन को नई रफ्तार मिलेगी।