जॉन एफ कैनेडी ने फ्लाइट अटेंडेंट को गर्भवती कर दिया था, दिए थे अबॉर्शन के पैसे: किताब

आगामी किताब 'जेएफके: पब्लिक, प्राइवेट, सीक्रेट' में दावा किया गया है कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी ने 39 साल की उम्र में जॉन लंडबर्ग नामक फ्लाइट अटेंडेंट को गर्भवती कर दिया था। बकौल किताब, कैनेडी ने जॉन को अबॉर्शन के लिए $400 भेजे थे और उन्होंने तब कहा था, "मैं एक राजनेता हूं...मुझे सिर्फ राजनीति करनी आती है।"

Load More