जापानी पैरेंट्स बच्चों को सफल व आत्मनिर्भर बनाने के लिए देते हैं ये 4 टिप्स

'हिन्दुस्तान' ने एक लेख में बताया है कि जापानी माता-पिता बच्चों को छोटी उम्र से ही अपने काम की ज़िम्मेदारी खुद लेने की आदत डालते हैं और उन्हें हमेशा हेल्दी फूड ही खाने के लिए दिया जाता है। वहां बच्चों में निरंतर सुधार का सिद्धांत 'काइज़ेन' और 'इकीगाई' यानी जीवन जीने के उदेश्य पर भी ज़ोर दिया जाता है।

Load More