जापान के SMBC को CCI से येस बैंक में निवेश बढ़ाने की मिली मंज़ूरी, फोकस में रहेगा शेयर

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने येस बैंक में हिस्सेदारी व वोटिंग राइट्स बढ़ाने के लिए जापानी बैंक सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन (एसएमबीसी) को मंज़ूरी दे दी है। एसएमबीसी, येस बैंक में अपनी 20% हिस्सेदारी को 24.99% तक बढ़ा सकता है जिसके लिए वो ₹16,000 करोड़ का निवेश कर सकता है। इससे पहले एसएमबीसी को आरबीआई से भी मंज़ूरी मिली थी।

Load More