जापान की सबसे डरावनी सुरंग है 'अमागामिने', वर्ल्ड वॉर II के दौरान बनाई गई थी यह जगह
कानी शहर (जापान) में स्थित ‘अमागामिने ओचोबो इनारी श्राइन’ अपनी रहस्यमयी संरचना के कारण डरावनी सुरंग के रूप में चर्चित है। द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान सैनिकों के लिए बनाई गई इस सुरंग के बीच में एक 'लाल गेट' स्थित है जो शिंटो धर्म में पवित्र स्थानों के प्रवेश द्वार का प्रतीक है। यह गेट सुरंग को 'रहस्यमय' बनाता है