जापान में Google Pixel 7 फोन पर लगा बैन, जानें क्या है कारण

जापान में गूगल पिक्सल-7 और पिक्सल-7 प्रो की बिक्री पर रोक लग गई है। टोक्यो कोर्ट ने माना कि गूगल ने 4G नेटवर्क में डेटा भेजने से जुड़ी एक ऐसी तकनीक का इस्तेमाल किया है जिसका लाइसेंस उसके पास नहीं था। पैनटेक नामक एक कंपनी ने आरोप लगाया है कि उसने इस तकनीक का पहले से पेटेंट करवा रखा है।

Load More