जापान में प्रेमिका ने काटी प्रेमी की उंगली, नहीं चाहती थी कि प्रेमी किसी और से करे शादी

जापान में प्रेमिका द्वारा प्रेमी की रिंग फिंगर काटकर फ्रीज़ में रखे जाने का मामला सामने आया है। बकौल रिपोर्ट्स, किसी बात को लेकर हुए झगड़े के बाद प्रेमी ने प्रेमिका से रिश्ता तोड़ने की बात की थी। बकौल प्रेमी, प्रेमिका ने उसकी उंगली इसलिए काटी क्योंकि वह नहीं चाहती थी कि वह किसी और से शादी करे।

Load More